रामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति

उदयपुर, 06 अप्रैल। गीता रामायण सेवा संघ उदयपुर नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन के रखे गए रामचरितमानस केपाठ की पूर्णाहुति हुई। यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने व्यास पीठ पर आसीन होकर रामचरितमानस का पाठ की पूर्णाहुति की। इस अवसर पर गीता रामायण सेवा संघ की सचिन डॉक्टर जयराज आचार्य ने बताया कि उपस्थित सभी भक्तों ने हर्षोल्लाह से राम जन्म उत्सव मनाया एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से प्रेरणा देकर परिवार प्रबोधन के  सुंदर श्री राम के जीवन को अपने जीवन में साकार करने का संकल्प लिया ।गीता रामायण सेवा संघ के अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने उपस्थित सभी भक्तजनों को राम जन्म की बधाई देते हुए प्रभु राम के आदर्शों पर चलने हेतु आह्वान किया । इस अवसर पर उपस्थित पाठकों में आनंदीलाल प्रेम अच्छपाल , प्रदीप, देवेंद्र  श्रीमाली श्री चंद्रशेखर जी, सत्यनारायण लड्डा, पुरुषोत्तम जी, हेमंत साहू, श्रीमती सरला  ,श्रीमती सुनीता ,श्रीमती रचना सहित कई भक्तजन उपस्थित रहकर श्री राम का जन्मोत्सव मनाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!