महाकाल के सन्मुख होगा शब्दों से ‘रामाभिषेक’

उदयपुर, 18 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है और इस पुण्य मौके पर देशभर के मंदिरों में अलग-अलग प्रकार के आयोजन हो रहे है। आयोजनों की इसी श्रृंखला में उदयपुर के महाकालेश्वर मंदिर पर 22 जनवरी की शाम महाकाल के सन्मुख शब्दों से ‘रामाभिषेक’ का आयोजन किया जाएगा।

सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर एवं श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति तथा स्वर्ण भूमि मार्बल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में शहर के ख्यातनाम सनातनी गजल-गीतकार कपिल पालीवाल द्वारा सनातनी शैली में कविताओं और शेरो शायरी की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति के चंद्रशेखर दाधीच, प्रदीप आमेटा व हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शाम 6 बजे शुरू होने वाले इस आयोजन में पालीवाल द्वारा श्रीराम विषय पर शेरो-शायरी व गीतों की एकल प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पहली बार इस मंच पर 5 मिनट में एक नए रूप में रामायण की प्रस्तुति के साथ सभी काव्यात्मक प्रस्तुतियां श्रीराम को समर्पित होगी।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को इस आयोजन में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!