उदयपुर। शासन मुनि सुरेश कुमार के नमस्कार महामंत्रोच्चारण के साथ हिरणमगरी से. 4 स्थित तुलसी निकेतन में राष्ट्रसंत आचार्य तुलसी द्वारा स्थापित किये गये अणुव्रत के 77 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि अणुव्रत का ध्येय सूत्र है इंसान पहले इंान फिर हिन्दू या मुसलमान है। यह क्षण एतिहासिक है, जो राष्ट्र की सुरक्षा का महान अवदान अणवु्रत का जन्मदिन ले कर आया है। अणुव्रत जाति-वर्ग-सम्प्रदाय की दीवारों को तोड़कर मानव को सही मायनें में इंसान बनाता है।
मुनि संबोध कुमार मेधांश ने कहा कि पूरी दुनिया बारूद के ढेर पर खड़ी है। एक क्लिक पर समूची सृष्टि के विनाश के दरवाजे खुले है। ऐसे दौर में अणुव्रत की आवश्यकता स्वयं सिद्ध हो जाती है। नियमों से अनुबन्धित जिन्दगी सृष्टि की खुशहाली ले कर आती है। मुनि सिद्धप्रज्ञ ने कहा कि आज अणुव्रत की स्थापना के साथ आचार्य कालुगणि का जन्मदिन,मुमुक्षु संस्था का सृजन हुआ है। अणुव्रत ध्वंस का नहीं निर्माण का अभियान है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व जनमेदिनी को संकल्प का प्रयोग करवाया।
तेरापंथ सभाध्यक्ष कमल नाहटा ने कहा कि अणुव्रत और आचार्य तुलसी एक-दूसरे के पर्याय है। महिला मण्डल अध्यक्षा सीमा बाबेल,युवक परिषद अध्यक्ष भूपेश खमेसरा ने भी विचार व्यक्त किये।
समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि वर्ष 1985 से मैं आचार्य तुलसी के अवदानों से जुड़ा हुआ हूं। अणुव्रत केवल जैन तेरापंथ को ही नहीं सम्पूर्ण मनाव को आवश्यकता है। में व्यवसाय व चुनाव के सन्दर्भ में अणुव्रत का आत्मा से पालन करता हूं। अणुव्रत समिति संरक्षक गणेश डागलिया ने कहा कि 1 मार्च 1949 को आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आन्दोलन का शुभारम्भ किया। तुलसी निकेतन के कार्याध्यक्ष अरूण कोठारी ने कहा कि अणुव्रत भगवान महावीर का चरित्र निर्माण का महान अभियान है।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने अणुव्रत को सार्वभौमिक सिद्धान्त करार देते हुए सभागत अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार मत्री कुन्दन भटेवरा ने ज्ञापित किया। मंच संचालन समिति उपाध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने किया।
शहर विधायक ताराचंद जैन ने प्रारम्भ अणुव्रत ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर तुलसी रेजीडेन्शियल स्कूल से अणुव्रत का संदश देते हुए अणुव्रत घोष के साथ रैली निकाली। जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल पंहुची। इस अवसर पर ताराचंद जैन ने भाजपा कार्यालय व अपने कार्यालय में अणुव्रत के ग्यारह नियमों का पट्ट लगानंे की घोषणा की। उन्होंने शीघ्र ही जिला कलेक्टर द्वारा सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में अणवु्रत पट्टिका लगानें का आदेश जारी करने का विश्वास दिलाया।
अणुव्रत का 77 वां स्थापना दिवस मनाया, निकली स्कूली छात्रों की रैली
