राजसमंद : विश्व आयोडीन अल्पता दिवस पर आयोजित हुई कार्यशाला और रैली

राजसमंद, 21 अक्टूबर। अच्छा स्वास्थ्य बनाये रखने में आयोडीन की भुमिका के बारे जागरूकता बढ़ाने और आयोडीन के कमी के परिणामो को लेकर स्वास्थ्य भवन में स्थानिय व्यापारीयों के साथ जागरूकता कार्यशाला एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थीयों के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि आमतौर पर व्यक्ति को औसतन सुई की नोक के बराबर हर रोज आयोडीन चाहिये। शरीर को हर रोज नियमित रूप से आयोडीन मिलनी जरूरी है, इसलिये जरूरी है की हर व्यक्ति के लिये आयोडीन नमक रोज की खुराक का हिस्सा हो। इसलिये सभी व्यापारीयों से कहा गया कि वे आयोडीनयुक्त नमक का ही विक्रय करें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने कार्यशाला में जानकारी दी कि आयोडीन शरीर व मस्तिष्क दोनो की सही वृद्धि, विकास व संचालन के लिये आवश्यक है। आयोडीन की कमी से घेंघा हो सकता है। घेंघा होने पर शरीर में चुस्ती – स्फूर्ति नही रहती। सुस्ती व थकावट महसूस होती है। आयोडीन की कमी से नवजात शिशु के शरीर व दिमाग की वृद्धि व विकास में हमेशा के लिए रूकावट आ सकती है। छोटे बच्चो, नौजवानो व गर्भवती महिलाओं के लिए आयोडीन बहुत जरूरी है। कार्यशाला में जिला सलााहकार फ्लोरोसिस नियंत्रण कार्यक्रम प्रिया कालरा एवं जिले के खुर्दरा व्यापारी उपस्थित थे।
आयोडीन जागरूकता रैली का आयोजन
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं द्वारा आयोडीन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें आयोडीन के महत्व की तख्तियां पकड़े आमजन को आयोडीन नियमित सेवन को लेकर जागरूक किया गया। रैली को नर्सिंग ट्यूटर गीता धाबाई, शाईनी वर्गीस, मंजू पुर्बिया, विकास शुक्ला ने समन्वयक किया तथा रैली के बाद प्रशिक्षणार्थीयों को आयोडीन के महत्व को लेकर जानकारी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!