राजसमंद 15 दिसम्बर। पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द के प्राचार्य श्री घनश्याम मीना ने बताया कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 व 7 के समस्त विद्यार्थियों को ऐतिहासिक धरोहर हल्दीघाटी, चेतक समाधी, चेतक पार्क, शाही पार्क का भ्रमण करवाया गया। बच्चों ने हल्दीघाटी संग्रहालय का भी भ्रमण किया। विद्यालय के कुल 84 छात्र व 70 छात्राओं को इस विद्यालय के 7 टीचर्स ने मार्गदर्शी के रूप में भ्रमण कराया।
इस विद्यालय की सामाजिक विज्ञान अध्यापिका अनिता मीणा ने विद्यार्थियों को हल्दीघाटी युद्ध और उसके महत्व के बारे में बताया। भ्रमण के दौरान विस्तृत चर्चा करते हुए इतिहास से परिचित करवाया।
राजसमंद : पीएम श्री अन्तर्गत ऐतिहासिक स्थलों का छात्र छात्राओं ने किया भ्रमण
