राजसमन्द 31 अक्टूबर। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुमन बडोला द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी एवं आदर्शों पर व्याख्यान दिया गया।
मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत डॉ. सुमन बडोला द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलवाई गई तथा अनिल कालोरिया द्वारा आगामी 25 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. उषा शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत, खुशबू, डॉ. मीनाक्षी बोहरा, मनोहरसिंह राजपुरोहित, नेमीचंद आदि उपस्थित थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवम्बर तक बढ़ाई
राजसमन्द 31 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि कक्षा 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु सत्र 2024-25 के लिए लेटरल एंट्री टेस्ट 2024 के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवम्बर तक बढ़ाई जाती है। अभ्यर्थी www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
राजसमन्द 31 अक्टूबर। एवीवीएनएल के सहायक अभियंता के सी खटीक ने बताया कि आवश्यक रखरखाव के चलते कल 33 के.वी. सब स्टेशन पंडोलाई से निकलने वाले 11 के.वि. पांडोलाई फीडर से संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 33 केवी सब स्टेशन मोही से निकलने वाले 11 के.वि. शिवपुरी द्वितीय फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी आवश्यक रखरखाव के चलते प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।