राजसमंद : चार वर्ष पुरानी पेनल्टी के 307 करोड़ वसूले

राजसमंद। शासन सचिव खान विभाग आनन्दी के कुशल नेतृत्व में एवं निदेशक खान भगवती प्रसाद के मार्गदर्शन में अतिरिक्त निदेशक (खान) उदयपुर जोन दीपक तंवर द्वारा भारत सरकार में रिवीजन में लम्बित प्रकरण में प्रभावी पैरवी कर स्थगन आदेश वैकेट करा कर 307 करोड़ रूपये वसूले गये। यह प्रकरण खनिज अभियन्ता राजसमन्द द्वितीय ललित बाछरा के क्षेत्राधिकार में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के खनन पट्टे के विरूद्ध बनी 4 वर्ष पुरानी पेनल्टी के बकाया राशि की वसूली का था। एम ई ललित बाछरा ने बताया कि शासन सचिव आनन्दी के नेतृत्व में इतनी बडी बकाया राजस्व राशि की एकमुश्त वसूली का यह विभाग में पहला मामला है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!