राजसमंद। आरके राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में 25वां विश्व दृष्टि दिवस धूमधाम से मनाया गया। पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया कि इस अवसर पर बीएससी एवं एनएम नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा नेत्र स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई। रैली को पीएमओ ने हरी झंडी दिखाई रैली के दौरान छात्रों ने विभिन्न स्लोगनों और नारों के माध्यम से लोगों को दृष्टि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। इसके साथ ही, कार्यक्रम में दृष्टि सुरक्षा पर आधारित एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसमें आंखों की देखभाल और नियमित जांच की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और दृष्टि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में नेत्र संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें नियमित नेत्र जांच कराने के लिए प्रेरित करना था। स्कूल छात्रों और प्रशिक्षणार्थियों के आँखो की जांच और स्क्रीनिंग भी की गई।