योजना से सम्बद्ध निजी और सरकारी चिकित्सा संस्थानो में मिलेगा कैशलेस उपचार
राजसमंद, 3 दिसम्बर। सभी 70 वर्ष एवं अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिको करे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जोड़ा गया है इसी प्रकार प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अन्तर्गत भी सभी वरिष्ठ नागरिको को शामिल करते हुए कैशलेस उपचार की सुविधा दी गई है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये 70 वर्ष एवं अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिको को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सफल आवेदन के बाद पात्र परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैशलेस उपचार का लाभ लेने के लिये पात्र होंगे।
पात्र परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिको को सामुहिक रूप से 25 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार का लाभ मिलेगा । परिवार के अन्य सदस्य जो 70 वर्ष से कम आयु के है, इस श्रेणी के लिये पात्र नही होंगे।
वरिष्ठ नागरिको को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में सम्बद्ध सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानो में निर्धारित पैकेजेज के अनुसार कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। उपचार का व्यय राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरंेस एजेंसी द्वारा वहन किया जायेगा।
राज्य एवं देश की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकृत पात्र परिवारों को उनकी वर्तमान योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना दोनो में से किसी एक योजना के वनटाईम विकल्प का चयन करना होगा।
योजना में पंजीकरण के लिये क्षेत्र की आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर ईकेवाईसी करवायें । आमजन स्वयं भी पीएमजेएवाई ऐप के जरिये भी पंजीकरण करवा सकते है।