राजसमंद : आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजसमंद की माननीय सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से “भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजनाओं से वंचित किसानों को शामिल करने के लिए चलाए जाने वाले संतृप्ति अभियान” के संबंध में प्रश्न पूछा।
इस पर माननीय मंत्री जी ने जवाब देते हुए सदन को आश्वस्त किया कि सरकार ने पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिससे लाभार्थियों को स्व-पंजीकरण की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही चेहरा पहचान आधारित ई-केवाईसी जैसी सेवाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) हैं, जहां किसान पंजीकरण करवा सकते हैं। मंत्री जी ने यह भी बताया कि समय-समय पर संतृप्ति अभियान चलाए जाते हैं, ताकि कोई भी पात्र किसान छूट न जाए।
मंत्री जी ने अंत में यह भी कहा कि हम हर एक पात्र किसान को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।