विभिन्न विकास कार्यों का विधायक माहेश्वरी ने किया लोकार्पण-शिलान्यास
राजसमंद। विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति अशोक टांक, आयुक्त बृजेश राय, अधिशाषी अभियंता तरुण कुमार बायती सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।
आयुक्त राय ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पानी की टंकी से जे.के. सर्कल तक रोड डिवाइडर के बीच विद्युत पोल एवं लाइट लगाने का कार्य 47 लाख की लागत से पूरा किया गया, जिसका लोकार्पण विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा बटन दबाकर किया गया।
इसके अलावा, पलेवा मंगरी स्थित जागृति सेवा संस्थान में छात्रावास निर्माण के तहत 4 कमरे एवं 1 हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी कुल लागत 21 लाख है। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, आर.के. राजकीय चिकित्सालय, राजसमंद में केवल महिलाओं के लिए 6 सीटर पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया, जिसकी लागत 22 लाख है। यह पिंक टॉयलेट पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होगा और केवल महिलाओं के उपयोग के लिए होगा।
इन विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद विधायक माहेश्वरी ने भवानी नगर कॉलोनी का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी विकासात्मक आवश्यकताओं को समझा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम में नगर परिषद के उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, स्थानीय पार्षद मांगीलाल टांक, दीपक शर्मा, पुष्कर श्रीमाली, सूर्य प्रकाश जांगिड़, समाजसेवी मोहन कुमावत, पूर्व सभापति दिनेश पालीवाल, महेश पालीवाल, अशोक रांका, सुरेशचंद्र पालीवाल, दिनेश कुमावत, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक सहित कई नागरिक एवं पार्षद उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर परिषद ने शहर के विकास को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।