राजसमन्द: डीटीओ ने ली वाहन डीलर्स की बैठक

राजसमन्द 10 अक्टूबर। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने जिले के समस्त वाहन डीलर्स की बैठक आयोजित की। नवरात्रि एवं धनतेरस के सीजन में अधिकाधिक वाहनों के विक्रय हेतु डीलर्स को जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए। इस बैठक में डीलर को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी ग्राहकों को जोडने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। वाहन डीलर्स ने कहा कि डीलर सेंटर को सजाया जाएगा, आने वाले ग्राहको को गिफ्ट एवं मिठाई देकर अधिकाधिक वाहन खरीदने हेतु प्रोत्साहित करेगे। डीटीओ ने कहा कि परिवहन कार्यालय को अक्टूबर में आवंटित लक्ष्य 10 करोड़ को प्राप्त करने के लिए अधिकाधिक वाहन पंजीयन करके प्राप्त किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!