सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के प्रयास शीघ्र लाएंगे रंग:
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री से सांसद श्रीमती मेवाड़ की हुई भेंट
सड़क निर्माण, एलिवेटेड रोड, धरोहर संरक्षण सहित कई विषयों पर भी हुई चर्चा
राजसमंद 1 फरवरी। मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़ने वाली देसूरी की नाल के दिन जल्द बदलने वाले हैं।
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने जानकारी दी है कि इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का कार्य जल्द पूरा होगा जिसके बाद डीपीआर अनुसार निर्माण कार्य शुरू होंगे जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को सुरक्षित, दुर्घटना मुक्त और सुगम यात्रा का लाभ मिल सकेगा।
सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ लंबे अरसे से देसूरी की नाल के सुधार हेतु प्रयासरत थी। उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर देसूरी की नाल संबंधित विकराल जन समस्या से अवगत कराया था।इसे पश्चात सांसद श्रीमती मेवाड़ द्वारा लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शून्यकाल के दौरान भी देसूरी की नाल की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग उठाई थी।
शनिवार को उनकी भेंट केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा से हुई जिस दौरान पुनः देसूरी की नाल के विषय पर चर्चा हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 ई के सम्बन्ध में खामियों को दूर करने के साथ-साथ देसूरी की नाल में आये दिन होने वाले दुर्घटनाओं के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने एवं देसूरी की नाल में टनल, एलिवेटेड रोड बनाने के लिए डीपीआर बनाने हेतु स्वीकृति सम्बन्धित विभाग को देना अवगत कराया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अवगत कराया कि डीपीआर का काम जल्द पूरा होगा।
सांसद के प्रयास ला रहे रंग:
उल्लेखनीय है कि देसूरी की नाल मेवाड़ और मारवाड़ (राजसमंद और पाली) के बीच प्रमुख संपर्क मार्ग है, जहां कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। हाल ही में एक स्कूल बस के पलटने की घटना के साथ-साथ कालांतर में यहां कई बड़े हादसे हो चुके हैं।
सांसद श्रीमती मेवाड़ के अथक प्रयासों से इस महत्वपूर्ण सड़क के पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। डीपीआर की प्रक्रिया पूरी होते ही टेंडर जारी किए जाएंगे और निर्माण कार्य शुरू होगा। इस विकास से स्थानीय निवासियों, यात्रियों और व्यापारिक गतिविधियों को बड़ी राहत मिलेगी।
सांसद श्रीमती मेवाड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री को हल्दीघाटी का हवाला देते हुए निर्माण कार्यों के दौरान विरासत को संरक्षित रखने की बात कही। साथ ही भीम में नेशनल हाईवे पर एलिवेटेड रोड को लेकर क्षेत्र के लोगों की मांग को समक्ष रखा, जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।