राजसमंद : अचानक जिला अस्पताल पहुंचे कलक्टर ने मरीजों से बात कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं पर फीडबैक

कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आर के जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
हर वार्ड में जाकर कलक्टर ने देखी मरीजों को मिल रही सुविधाएं
सरकार की मंशा अनुसार मरीजों को मिलती रहे उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं :कलक्टर
जाँचों के लिए मरीजों को नहीं भटकना पड़े बाहर :कलक्टर
राजसमंद, 28 दिसंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शनिवार को आर के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसूता वार्ड, शिशु वार्ड, लेबोरेटरी, आपातकालीन कक्ष, ट्रॉमा सेंटर सहित विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया।

उन्होंने ओपीडी और आईपीडी में पहुंचे कई मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत कर फीडबैक लिया। कलक्टर ने मरीजों की फ़ाइलों को खुद हाथ में लेकर अवलोकन किया और इस संबंध में मौके पर मौजूद चिकित्सक से चर्चा की। इस दौरान मौके पर मौजूद पीएमओ डॉ रमेश रजक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि यह ध्यान रहे कि जो भी जांच सुविधाएं राजकीय चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध है, उनके लिए मरीजों को बाहर नहीं भटकना पड़े। हर व्यक्ति को निशुल्क जांच सेवा का पर्याप्त लाभ मिले।

कलक्टर ने निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना सहित सरकार की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर जानकारी ली। आर के चिकित्सालय में जारी नवीन विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को बारीकी से देखा और यहाँ की सफाई व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई। एग्जॉस्ट फैन बदलने के निर्देश दिए।

निरंतर सुविधाओं का विस्तार करें :

अस्पताल परिसर में पेयजल की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इसे बेहतर करने के निर्देश देते हुए सुंदर जल मंदिर का निर्माण करने के निर्देश पीएमओ को दिए। कैंटीन में जाकर भी कलक्टर ने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा। नर्सिंग स्टाफ से भी विभिन्न विषयों पर बात की। असावा ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सभी का अधिकार :

कलक्टर ने कहा कि हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा कर्तव्य है। स्वास्थ्य सेवाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए महत्वपूर्ण हैं, और हर व्यक्ति को जरूरी के चिकित्सा सहायता मिलनी चाहिए। जब हम हर मरीज को बेहतर इलाज देने में सक्षम होंगे, तभी हम एक स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सालय स्टाफ और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं कलक्टर:

जिला कलक्टर असावा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अत्यधिक गंभीर और प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि हर नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण। वे निरंतर यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संसाधन, प्रशिक्षित डॉक्टर और स्टाफ मौजूद हों, ताकि लोगों को त्वरित और प्रभावी इलाज मिल सके। साथ ही, वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए विशेष पहल करते हैं, ताकि हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो। उनकी यह गंभीरता और मेहनत यह दर्शाती है कि वे जनता के स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हैं और इस दिशा में सुधार के लिए लगातार कार्यरत रहते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!