राजसमंद : राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाये – सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल

राजसमंद, 4 नवम्बर। राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारो को लाभान्वित करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं विभाग के जिला अधिकारीयों की बैठक में दिये।
उन्होंने मां वाउचर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यो के अनुरूप गर्भवती महिलाओं की प्रसव पुर्व जांच हेतु रजिस्ट्रेशन सुनिश्चत करें, साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दिन सभी लक्षित गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के कूपन प्रदान करे तथा निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ प्रदान करने के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा के माध्यम से मोबिलाईज करें। उन्होंने कहा कि योजना में पंजीबद्ध किसी सोनोग्राफी सेंटर से कोई विशेष समस्या हो तो भी अवगत करावें जिससे समाधान किया जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी पात्र परिवारो को शत प्रतिशत लाभान्वित करने तथा इसके लिये जिला स्तर पर निर्धारित गुगल फॉर्म में रिपोर्टींग के लिये निर्देशित किया जिससे योजना के तहत नियमित मोनिटरिंग हो सके तथा अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने इसके लिये चिकित्सा संस्थानो पर पदस्थापित स्वास्थ्य मार्गदर्शको का आमुखीकरण करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाईफस की रोकथाम के लिये नियमित फिल्ड गतिविधियों को जारी रखने तथा सजग रहने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने जिले के नवाचार की हेल्थ परफोरमेंस इण्डिकेटर्स को लेकर निर्देशित किया की रिपोर्टींग करना शुरू करे जिससे रियल टाइम मोनिटररिंग की जा सके तथा कमजोर सूचकांको पर विशेष फोकस किया जा सके।
बैठक में आमजन की शिकायतो के निवारण के लिये संचालित सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो का त्वरीत निस्तारण करने के लिये निर्देशित किया तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को नियमित चिकित्सा संस्थानो के लिये निरीक्षण के लिये निर्देशित किया तथा साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा।
उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में विशेष अभियान संचालित कर सभी की आभा आईडी बनवाने एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी से शेष रहे परिवारो की तत्काल ईकेवाईसी करने  के लिये निर्देशित किया। बैठक में चिकित्सा संस्थानो में दिये जाने वाले जन्म प्रमाण पत्रो को शत प्रतिशत जारी करने तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण शत प्रतिशत करने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक, डीप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ नवीन कुमार जांगिड़ एवं सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!