राजसमंद : सीएमएचओ और पीएमओ ने हरी झंडी बताकर रवाना किया रैली को

शुरू हुआ कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा स्पर्श
राजसमंद, 30 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक ने आर.के जिला चिकित्सालय से नर्सिंग छात्र – छात्राओं की कुष्ठ जागरूकता रैली को हरी झंडी बताकर रवाना किया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है , चमड़ी पर सुन्न दाग, धब्बा हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच करवानी चाहियें। रोग की जांच एवं कुष्ठ निवारण के लिये दवाईंया राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं से अपने आस – पड़ोस में संभावित रोगी के मिलने पर तुरंत चिकित्सा संस्थान पर जांच करवाने के लिये कहा।
उन्होंने बताया कि स्पर्श अभियान के तहत आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर – घर सर्वे किया जायेगा साथ ही संदेहास्पद कुष्ठ रोगियो का सत्यापन करवाकर एमडीटी दवा चालु करवाये। अभियान आगामी 13 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत स्कूलो में स्लोगन राइटिंग, ग्रुप मिटिंग, क्विज का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि कुष्ट रोग से जुड़ी भ्रांतियो को भी समाज से हटाना है। कुष्ठ रोगी के साथ सहज सामान्य व्यवहार करना चाहिये। रोगी के साथ उठना, बैठना, खाना- पीना सब सहज व सामान्य है।
एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग का पूरी तरह इलाज हो जाता है। इलाज में देरी से अपंगता हो सकती है, इसलिए लक्षण नजर आते ही तुरंत नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच करवानी चाहियें।
इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक पुरोहित सहित नर्सिंग प्रशिक्षक उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!