-इक्कीस हजार से अधिक दीपकों से जगमगाएगी पाल, जुटेंगे सैंकड़ों लोग
राजसमंद 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने 28 अक्टूबर को नौ चौकी पाल पर भव्य आयोजन के निर्देश दिए हैं। तय कार्यक्रम अनुसार शाम 6 बजे से 8 बजे तक राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल पर बेहद भव्य झील पूजन, भव्य आरती और दीपोत्सव का आयोजन होगा। साथ ही आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान 21 हजार से अधिक दीपकों से नौ चौकी पाल को सजाया जाएगा। साथ ही नगर परिषद द्वारा सम्पूर्ण परिसर की भव्य लाइटिंग कराई जाएगी। यहाँ बड़ी संख्या में स्थानीयजन दीपोत्सव में भाग लेने हेतु पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान भजन और भक्ति गीत से पाल गुंजायमान रहेगी। नगर परिषद ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिला कलक्टर असावा ने देर शाम अपने कक्ष में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृज मोहन बैरवा और नगर परिषद अधिशासी अभियंता तरुण बाहेती के साथ इस आयोजन को सफल बनाने हेतु बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान यातायात, आमजन के आगमन, प्रस्थान, सुरक्षा, स्टेज, कार्यक्रम के समय, संसाधनों सहित विभिन्न प्रकार की जरूरी व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम भव्य हो, इसके लिए सभी अधिकारी पाल की पूर्व में विजिट कर तैयारियों की समीक्षा कर ले। इसके अलावा नौ चौकी पाल की साफ-सफाई भी नियमित रूप से सुनिश्चित करें। आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाएं।