राजसमंद, 27 सितम्बर। रेडक्रॉस सोयासटी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम को जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर व सोसायटी के पदेन अध्यक्ष बालमुकुंद असावा का इकलई व पगड़ी पहनाकर तथा प्रभु श्रीनाथजी की छवी प्रदान कर स्वागत किया।
मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा सोसायटी की ओर से जिले में किए गए नवाचार, रक्तदान शिविर, अंगदान, देहदान एवं नशामुक्ती के जनजागृति को लेकर की गई कार्यशाला, फस्र्टएड प्रशिक्षण शिविर, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा रोपण, टीबी मरीजों को पोषण कीट वितरण एवं मेडिकल कैम्प सहित अन्य सेवा कार्यों से अवगत कराया तथा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी नि:स्वार्थ भाव से आमजन के लिए सेवा कार्य करती रहीं है, और आगे भी अनवरत जारी रहें, उसके प्रयास करने होंगे। इसके अलावा सोसायटी की प्रेरणा से नियमित रक्तदान के साथ अंग दान एवं देहदान के लिए भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। वर्तमान युग आधुनिक युग है, सोशल मिडिया या व्यक्तिगत लोगों को समझाना होगा कि अंगदान करना बहुत ही अनुकरणीय कार्य है।
अंगदान करने से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। इस दौरान सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, उपाध्यक्ष सीपी व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश कोठारी, प्रवक्ता सुरेश भाट, लिलेश खत्री, प्रहलादराय मुंदड़ा, लिलेश खत्री, दीपंचद गाडरी, गोपाल सरगरा, प्रहलाद वैष्णव सहित सदस्य मौजूद थे।
——–