राजऋषि भर्तृहरि कॉलेज परीक्षा पेपर गिरोह का किया खुलासा, 05 आरोपियों को कडी मेहनत के बाद किया गिरफ्तार

अलवर जिले में थाना मालाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई
जयपुर 6 मार्च। अलवर जिले के राजऋषि भर्तृहरि कॉलेज में आयोजित कंप्यूटर परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर का पेपर लीक करने वाले गिरोह का मालाखेड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी मोहित कुमार जाट पुत्र सत्यनारायण उम्र 21 साल निवासी जैतपुर की ढाणी थाना बाबल जिला रेवाङी हरियाणा, जितेन्द्र कुमार उर्फ मोनू यादव पुत्र सत्यवीर यादव उम्र 20 साल, सन्नी धानका पुत्र दारा सिहॅं उम्र 19 साल निवासी बालावास थाना बानसूर, गजेन्द्र सिंह यादव पुत्र सुन्डा राम उम्र 34 साल निवासी ढुढारिया थाना नीमराना एवं रामनरेश उर्फ प्रमोद यादव पुत्र विजय सिंह उम्र 29 साल निवासी सिहाली खुर्द थाना मुण्डावर को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी नैन ने बताया कि 25 फरवरी को परीक्षा नियंत्रक आशुतोष शर्मा द्वारा एक परिवाद कम्प्यूटर परीक्षा सैमेस्टर प्रथम का पेपर आउट होने के सम्बंध में थाना मालाखेडा पर पेश किया था। परिवाद की जांच की गई, जांच के उपरान्त 4 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई।

आरोपियों के विरूद्व तकनीकी साक्ष्य व जांच से प्रथम दृष्टया अपराध पाया जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका व थानाधिकारी मालाखेडा हितेश शर्मा मय टीम एएसआई जितेन्द्र व हैड कांस्टेबल बिरमानन्द व अन्य द्वारा आरोपी मोहित कुमार जाट, जितेन्द्र कुमार उर्फ मोनू यादव, सन्नी धानका, गजेन्द्र सिंह यादव व रामनरेश उर्फ प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया गया। जिस पर अनुसंधान जारी है।

टीम का विवरण- एसएचओ हितेश शर्मा, एएसआई जितेन्द्र, रामफल, हैड कांस्टेबल बिरमानन्द, हरिराम, कांस्टेबल जगमाल, राजेश व सुरेश कुमार शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!