राजपूत महासभा संस्थान का सामूहिक विवाह सम्पन्न, तीन जोड़ों बंधे विवाह बंधन में

उदयपुर, 2 फरवरी। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के तत्वावधान में रविवार बसंत पंचमी के अवसर पर समाज का 26वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में किया गया, जिसमें तीन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने बताया कि समाज के सामूहिक विवाह को लेकर सभी समाजजनों में काफी उत्साह और जोश का माहौल था। समाज भवन में ही गणपति स्थापना, कलश स्थापना एवं महिला संगीत का आयोजन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रेखा चूंडावत के नेतृत्व में महिला सदस्याओं ने किया। रविवार प्रातः शुभ मुहूर्त सवा दस बजे रावजी का हाटा स्थित राजपूत समाज भवन से सजे-धजे दुल्हे घोड़ी पर सवार हुए। बैंड की स्वर लहरियों पर समाज भवन से प्रारम्भ हुई सामूहिक बारात रावजी का हाटा, पिछोली, भटियानी चौहट्टा, सिटी पैलेस रोड़, रंग निवास होते हुए श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला पहुंची जहां महासचिव प्रदीप सिंह भाटी एवं सचिव हितेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में तोरण की रस्म अदा की गई। घोड़ी पर सवार तीनों दुल्हों को उनके परिजनों द्वारा पारम्परिक रूप से तोरण रस्म अदायगी के बाद पांडाल में बने स्टेज तक ढोल की थाप पर ले जाया गया। इसके पश्चात् समाज के शेर सिंह राठौड़ एवं रेखा चूंडावत के नेतृत्व में तीनों दुल्हनों को सजी-धजी पालकी में मधुर बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच पांडाल में लेकर आया गया। इसके पश्चात् तीनों जोड़ों द्वारा वरमाला की रस्म अदायगी की गई, जैसे ही दुल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे का माला पहनाई तभी चारों ओर से प्रभु एकलिंगनाथ की जय हो, महाराणा प्रताप की जय हो उद्घोष से पूरा प्रांगण गूंजायमान हो गया, तत्पश्चात पंडित नरेश श्रीमाली के आचार्यत्व में छह पंडितों ने अलग-अलग वेदी में सभी दुल्हा-दुल्हन को लाया गया, जहां तीनों जोड़ों के पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। समारोह में वीरम देव सिंह कृष्णावत, यदुराज सिंह कृष्णावत, बी.एस. कानावत, हनुमंत सिंह बोहेड़ा, हिम्मत सिंह चौहान, भाजपा नेता चंद्रगुप्त सिंह चौहान, गजपाल सिंह राठौड़, उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़, जीवन सिंह चौहान, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, करण सिंह सांखला, हेमराज सिंह भाटी, गिरीराज सिंह भाटी ने मौजूद उपस्थित होकर सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मोहन देवी राठौड़ एवं शेर सिंह राठौड़़ का विशेष सहयोग हेतु बहुमान किया गया। सभी अतिथियों का उपरणा, साफा, पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम पश्चात् तीन हजार से अधिक समाजजनों के सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन राजेन्द्र सिंह भाटी ने किया। अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शताधिक टीम तैयार गई थी, जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शाम को सवा पांच बजे सभी दुल्हा-दुल्हन को विदाई दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!