उदयपुर। उदयपुर टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से ओपेरा गार्डन में चल रही डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2024 सीजन 2 प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई। जिसमंें राजकमल सुपरकिंग्स टीम ने चैम्पियन बन डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2024 सीजन 2 प्रतियोगिता पर कब्जा किया।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि पहला सेमिफाईनल मुकाबला ग्रुप ए की टॉॅप टीम अप्सरा एवेन्जर्स व ग्रुप बी की द्वितीय टीम कमल थन्डर बोल्ट के बीच खेला गया। जिसमें अप्सरा एवेन्जर्स ने पहले ख्ेालते हुए मयंक शर्मा द्वारा बनाये गये 31 रन की बदौलत 8 ओवर में 4 विकिट पर 73 रन बनायंे। जिसके जवाब में कमल थन्डर बोल्ट ने नवीन नाथ के 40 रन की बदौलत 5 विकिट पर 75 रन बनाकर फाईनल में प्रवेश किया। नवीन नाथ को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार मिला।
महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि दूसरे सेमिफाईनल में ग्रुप बी की टॉप टीम व ग्रुप ए की द्वितीय टीम सिंघल राईजिंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमें राजकमल सुपर किंग्स ने जितेन्द्र नाथ के 39 रनों की बदौलत 8 ओवर मे ं81 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका जवाब देने उतरी सिंघल राईजिंग स्टार्स टीम मात्र 24 रन पर ऑल आउट हो गयी। राजकमल सुपरकिंग्स की ओर से गजेन्द्रसिंह राजावत ने 3,गौरव शर्मा ने 2 व सुनील हिंगड़ ने 1 विकिट लिया। गजेन्द्र सिंह राजावत को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। इस तरह राजकमल सुपरकिंग्स ने फाईनल में प्रवेश किया।
महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि फाईनल मुकाबला राजमकल सुपरकिंग्स व कमल थन्डर बोल्ट के बीच खेला गया। जिसमें राजकमल सुपर किंग्स के कप्तान गौरव शर्मा ने लगातार पंाचवीं बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अरबाज पठान के 20 एवं सुनील हिंगड़ के 18 रनों की बदौलत 8 ओवर में 64 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी कमल थन्डर बोल्ट की टीम राजकमल सुपरकिंग्स की सधी हुई गेंदबाजी व बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के आगे मात्र 50 रन पर ढेर हो गयी और इस तरह से 14 रन से फाईनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर ली। राजकमल सुपरकिंग्स की टीम की ओर से सुनील हिंगड़ व जितेन्द्र नाथ ने 2-2,गजराजसिंह राजावत ने 1 विकिट लिया। सुनील हिंगड़ को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिये फाईनल मे ंमैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।
क्रिकेट टुर्नामेन्ट कमेटी के सिद्धार्थ चावत,गौरव शर्मा व प्रतीक सिंघल ने बताया कि पूर टुर्नामेन्ट में बेस्ट बेट्समेन का पुरूस्कार राजकमल सुपरकिंग्स के अरबाज पठान एवं बेस्ट बॉलर का पुरूस्कार राजकमल सुपर किंग्स के ही गजराजसिंह राजावत को दिया गया। सभी मैच के मैन ऑफ द मैच व महिला बेस्ट बेट्समेन व बेस्ट गेंदबाज को अतिथियों ने पुरूस्कृत किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाराज कुमार लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ एवं जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, विशष्ठि अतिथि डीएस.ग्रुप के अमित कुमार, अरिहन्त आर्ट्स की श्रीमती अनीता चावत व हेमेन्द्र तलेसरा एवं सीक.ेमोटर्स के वरूण मुर्डिया मौजूद थे।
इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि हमारे शहर में इस तरह का पारीवारिक माहौल का क्रिकेट टुर्नामेन्ट मैने पहली बार देखा है। उन्होंने उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष सुधीर चावत को बधाई देते हुए कहा कि आपके इस टुर्नामेन्ट ने पूरी तरह से मिनी आईपीएल की याद दिला दी।
कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने भी अपने संबोधन टुर्नामेन्ट की भव्यता को ले कर उसकी तारीफ की। अंत में रंगारंग आतिशबाजी व नत्य प्रस्तुतियों के बीच सभी अतिथियेंा ने राजकमल सुपरकिंग्स के कप्तान गौरव शर्मा को विजेता घोषित किया तो पूरा मैदान राजकमल सुरपकिंग्स के नारों से गुजायमान हो गया।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष कमलजीतसिंह, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन,प्रचार प्रसार मंत्री राजकुमार जैन,सचिव भूपेन्द्र जैन,प्रफुल्ल मेहता,सतीश सुखवाल,वीरेन्द्र जैन,धर्मेश नवलखा,दुर्गेश शर्मा आदि द्वारा किया गया। क्रीडा मंत्री दीपक खाब्या ने 3 दिनों तक चले इस टुर्नामेन्ट में सभी स्पोन्सर, एवं सहयोगकर्ताओं व टेन्ट व्यवसायी समिति के सदस्यों,सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। क्रिकेट आर्गेनाईजिंग कमेटी के सुनील हिंगड़,गौरव शर्मा,सिद्धार्थ चावत,प्रतीक सिंघल,एवं दीपक खाब्या ने जब ये घोषणा की कि एक साल बाद वापस हम उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग सीजन-3 यही ले कर आयेंगे तो सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने करतल ध्वनि से पूरे मैदान को गुजंायमान कर दिया।