जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन, पंजीकरण 21 जनवरी तक
चित्तौड़गढ़, 04 जनवरी। प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अब शहरवासियों के लिए भी 26 जनवरी से शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक जिला कलक्टर होंगे।
जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहरी ओलम्पिक खेलों की घोषणा की थी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जनवरी से प्रस्तावित है। खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो विभाग की वेबसाइट www.rajolympic.rajasthan.gov.
7 प्रकार के खेलों में 146 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बालक एवं बालिका वर्गों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर); बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले होंगे। खेलों में 67 बालक तथा 79 बालिकाएं सहित कुल 146 खिलाड़ी भाग लेंगे।
नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी प्रतियोगिताएं –
प्रतियोगिताएं तीन स्तर नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर होंगी। नगर पालिका व नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 26 से 31 जनवरी तक होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक होंगी तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होना प्रस्तावित है।
इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित