राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आगाज़ 26 जनवरी से

जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन, पंजीकरण 21 जनवरी तक
चित्तौड़गढ़, 04 जनवरी। प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अब शहरवासियों के लिए भी 26 जनवरी से शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक जिला कलक्टर होंगे।
जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहरी ओलम्पिक खेलों की घोषणा की थी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जनवरी से प्रस्तावित है। खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो विभाग की वेबसाइट www.rajolympic.rajasthan.gov.in पर 21 जनवरी तक किया जा सकता है।
7 प्रकार के खेलों में 146 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बालक एवं बालिका वर्गों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर); बालिका वर्ग में खो-खो के मुकाबले होंगे। खेलों में 67 बालक तथा 79 बालिकाएं सहित कुल 146 खिलाड़ी भाग लेंगे।
नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी प्रतियोगिताएं –
प्रतियोगिताएं तीन स्तर नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर होंगी। नगर पालिका व नगरपरिषद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं  26 से 31 जनवरी तक होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 13 से 16 फरवरी तक होंगी तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होना प्रस्तावित है।

इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित 

08 मार्च को किया जाएगा सम्मानित
चित्तौड़गढ़, 4 जनवरी। राजस्थान सरकार 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित करेगी। इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिये जायेंगे। इसके लिए 10 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
राज्य स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति तथा संस्था अपना आवेदन imspawards2023@gmail.com पर कर सकते हैं। वहीं जिला स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति तथा संस्था अपना आवेदन महिला अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में 10 जनवरी सायं 05.00 तक प्रेषित कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://wed.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
 इन श्रेणियों में होगा सम्मान –
 1. व्यक्तिगत श्रेणी / संस्थागत श्रेणी
 2. दानदाता / सीएसआर
 3. महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी – साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका
 4. उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबन्धन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति /संस्था/ NGO
 5. उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ SHG
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!