व्यवसायिक शिक्षा में कौशल प्रादर्श व सेमिनार में राजेन्द्र मार्ग स्कूल अव्वल

भीलवाड़ा 01 फरवरी। व्यवसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बुधवार को आयोजित स्किल एक्जिबिशन प्रतियोगिता  के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 श्याम लाल खटीक ने बताया कि जिला स्तर पर व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत आयोजित कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता में छात्र धर्मराज माली (रिटेल) व प्रिंस पायक (सिक्यूरिटी) में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कौशल सेमिनार प्रतियोगिता में छात्र देवेन्द्र सिंह चौहान (रिटेल) व राज्यवर्धन सिंह (सिक्यूरिटी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कौशल प्रादर्श में छात्र धर्मराज माली ने रिलायंस मार्केट, प्रिंस पायक ने सीजफायर मॉडल तथा कौशल सेमीनार प्रतियोगिता में व्यवसायिक शिक्षा की प्रासंगिकता व अग्निशमन यंत्र के चार्ट का निर्माण व्यवसायिक प्रशिक्षण आशीष सोनी (रिटेल) व हेमन्त पाटीदार (सिक्यूरिटी) के निर्देशन में किया।

औद्योगिक भूखंडों के लिए ई-लॉटरी 3 फरवरी को

भीलवाडा 01 फरवरी। राजस्थान के मूल निवासियों के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उदे्श्य से 250-700 व.मी. के औद्योगिक भूखंड आवंटन बाबत औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुरा-समेलिया, तहसील शाहपुरा में 50 औद्योगिक भूखंडों के ई-लॉटरी के माध्यम से 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे।

रीको के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री पी.आर. मीणा ने बताया कि भूखंड आवंटन के लिए 1033 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का सक्षम कमेटी जिसमें उपखंड अधिकारी शाहपुरा, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, शाखा प्रबंधक राजस्थान वित्त निगम एवं संबंधित इकाई प्रभारी रीको द्वारा परीक्षण किया गया।

परीक्षणोपरांत कुल 867 आवेदन स्वीकार किए गए। स्वीकार किए गए आवेदनों की ई-लॉटरी 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे गठित कमेटी एवं आवेदकों की उपस्थिति में पंचायत समिति हॉल, शाहपुरा में आयोजित की जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!