उदयपुर 3 जून।युगधारा की सृजन विविधा गोष्ठी सेंट्रल एकेडमी विद्यालय सेक्टर 5 के सभागार में किरण बाला ’किरन’ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम किशोर मेहता, विशिष्ट अतिथि डॉ रेनू देवपुरा थीं। संस्थापक डॉ ज्योतिपुंज ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा अर् संस्कृत प्रचार मंडल, अहमदाबाद की संयुक्त सहभागिता में युगधारा के राजस्थानी कैलेंडर का लोकार्पण किया गया। इस कैलेंडर की विशेषता यह है कि यह राजस्थानी भाषा में हिंदी महीनों से संधारित है, समस्त राजस्थानी, भारतीय रीति-रिवाजों, तीज-त्याहारों, संस्कृति-संस्कारों आदि का उल्लेख पीछे के पृष्ठों पर विस्तृत रूप से किया गया है। कार्यक्रम में श्याम मठपाल, प्रकाश तातेड, डॉ रेनू देवपुरा, राम किशोर मेहता, सुमन स्वामी, अद्विका सांचीहर, रामदयाल मेहरा, डा. ज्योतिपुंज, मनमोहन मधुकर, डॉ शीतल श्रीमाली, पाखी जैन, मंगल कुमार जैन, शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा, डॉ निर्मला शर्मा, बिलाल पठान, यग्नेश सांचीहर ने काव्य पाठ किया। संचालन सचिव श्याम मठपाल ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष प्रकाश तातेड ने जताया।
न्यायालय परिसर में वाटर कूलर का लोकार्पण
उदयपुर, 3 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आने वाले आमजन के लिए भीषण गर्मी में पेयजल सुविधार्थ वाटर कूलर का लोकार्पण प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर फोस्टर केयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती शिल्पा मेहता, निदेशक अनुराग मेहता, विशाल गदिया, चंद्रसिंह दुलावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुंदर लाल मांडावत भी उपस्थित रहे।
उपकारागृह झाड़ोल व कोटड़ा जेल का निरीक्षण
उदयपुर, 3 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा व एडीजे जितेंद्र गोयल ने उपकारागृह झाड़ोल व कोटड़ा जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात, एसटीडी आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।