राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 26 को

उदयपुर 25 दिसंबर । जिला प्रशासन उदयपुर द्वारा जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार 26 दिसंबर को टाऊन हॉल स्थित नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर किया जाएगा।
आयोजन समिति के सदस्य सचिव व सीडीइओ महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी  मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता सांसद डॉ मन्नालाल रावत करेंगे।
जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक सभी प्रतिभागियों का पंजीयन टाउन हाल स्थित सुखाडिया रंग मंच में किया जाएगा। तत्पश्चात दस बजे से यही उदघाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।उदघाटन के बाद सुबह 11 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएगी जो कि चार अलग अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी।
इसमें समूह नृत्य सुखाडिया रंग मंच पर आयोजित किया जाएगा। जबकि एकल लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में करवाई जाएगी। वहीं रावण हत्था, रम्मत, खडताल, फड़,मोरचंग,भपंग अलगोजा कठ-पूतली, एकल लोक गायन, समूह लोक गायन,पेंटिग माण्डणा, भित्ति चित्र ,कविता लेखन ,कहानी लेखन,भाषण,टेक्सटाइल,हस्त शिल्प प्रतियोगिता माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के विविध कक्षों में आयोजित होगी।
इसी प्रकार विज्ञान मेला तथा कृषि उत्पादों से संबंधित गतिविधियां राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की जाएगी।  समापन समारोह अपराह्न 3:30बजे से सुखाडिया रंग मंच नगर निगम में आयोजित होगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!