राजस्थान जल महोत्सव: दीपेश्वरी तालाब पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

प्रतापगढ़: 13 सितंबर।प्रदेश के सुख-समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए राजस्थान जल महोत्सव-2024 का आयोजन 14 सितम्बर को जल झूलनी एकादशी पर किया जाएगा। राजस्थान ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग से जारी निर्देशानुसार पूरे भरे हुए जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया ने सभी विभागों एवं संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर कार्य करने को कहा जिससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके ।‌ उन्होंने जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए गतिविधियों के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं । जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा, पूजन-अर्चन, शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ,  साथ ही जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत एवं गांव में जल संरक्षण विषयक प्रतियोगिताएं ,नुक्कड नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे ।
कलेक्टर डॉ राजोरिया ने जिले भर में होने वाले इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, किसानों , महिलाओं तथा बच्चों सहित बड़ी मात्रा में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधन करने के निर्देश दिए ।  जिले के सभी पूर्ण भरे हुए जलाशय, बांधो, कुआ बावड़ी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इनमें से जिला स्तरीय कार्यक्रम दीपेश्वरी तालाब पर 14 सितंबर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा।
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्याप्त वर्षा जल उपलब्ध होने के लिए प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना है। कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद प्रतापगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा महिला एवं बाल विकास, राजीविका, शिक्षा तथा अन्य विभागों से समन्वय के साथ सफल आयोजन के निर्देश प्रदान किए गए है ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!