जयपुर,23 दिसंबर 2024: प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर की मेजबानी में आयोजित हुई नॉर्थ वेस्ट जोन फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर उपविजेता रही, इस प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में हुआ, जिसमें कुल 41 टीमें शामिल हुईं। कोटा विश्वविद्यालय, कोटा ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरा स्थान और महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी (एम.डी.यू.) रोहतक ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
कोटा विश्वविद्यालय और जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय उदयपुर के बीच फाइनल मैच ड्रॉ खेला गया। हालांकि, इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बराबरी का प्रदर्शन किया, लेकिन पहले खेले गए लीग मैच में कोटा विश्वविद्यालय ने अधिक गोल अंतर से जीत दर्ज की थी, जिससे कोटा विश्वविद्यालय को विजेता घोषित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रताप यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. शैलेन्द्र भदौरिया और सम्माननीय अतिथि के रूप में प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी, डॉ. भूपेन्द्र सिंह राठौड़ (पूर्व सचिव, स्पोर्ट्स बोर्ड, राजस्थान यूनिवर्सिटी), डॉ. विजय सिंह (पर्यवेक्षक, भारतीय विश्वविद्यालय संघ) तथा श्री शशि किरण (पीआरओ, इंडियन रेलवे, जयपुर) ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता प्रो. अभय कुमार, कुलपति प्रताप यूनिवर्सिटी ने की।
राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने विद्यापीठ की टीम को बधाई देते हुए उनके शानदार प्रदर्शन और खेल भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “बेहतर खिलाड़ियों का अर्थ बेहतर राष्ट्र का निर्माण है और राष्ट्र निर्माण की इस प्रक्रिया में विद्यापीठ सदैव अग्रणी रहा है।”
समारोह में प्रताप युनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. शैलेन्द्र भदौरिया ने कहा, “हम प्रताप यूनिवर्सिटी को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।” इस अवसर पर प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति, विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने नॉर्थ वेस्ट जोन टूर्नामेंट में पदक प्राप्त करने वाली सभी टीमों को बधाई दी और ऑल इंडिया इंटर जोनल टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
नॉर्थ वेस्ट जोन फुटबॉल टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आयोजन सचिव डॉ. निपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. भूपेन्द्र सिंह राठौड़, शशी किरण तथा एआईयू ऑब्जर्वर डॉ. विजय सिंह ने कहा कोटा विश्वविद्यालय व राजस्थान विद्यापीठ ने न केवल अपने खेल के स्तर को बढ़ाया बल्कि भविष्य के लिए अपनी जीत की संभावनाओं को और मजबूत किया। इस शानदार उपलब्धि पर सभी ने उन्हें सराहा और उनके आगामी टूर्नामेंट में सफलता की कामना की।