राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद ने किया सम्मान

राजस्थान ने जीते तीरंदाजी मे 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 कांस्य पदक
उदयपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी एवं फुटबॉल प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 31 दिसम्बर 2024 को रायपुर छत्तीसगढ़ मे संपन्न हुई जिसमें राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के विजेता रहे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
प्रांत संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने बताया कि कल्याण आश्रम जनजाति खिलाड़ियों को निखारने एवं उनकी राष्ट्रीय पहचान स्थापित करने के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्ष 1991 से करवा रहा है। संभवतः यह विश्व की सबसे बड़ी जनजाति खिलाड़ियों की प्रतियोगिता है। इस वर्ष भी देश भर के 30 प्रांतो से 600 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जगदीश प्रसाद जोशी ने सभी विजेता रहे खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया एवं विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी भेंट किया।
तीरंदाजी जूनियर वर्ग मे हिमेश बरंडा ने 30 व 40 मीटर मे दो स्वर्ण पदक एवं 1 रजत पदक प्राप्त किया सब जूनियर वर्ग में सुश्री दृशी डामोर ने 20 व 30 मीटर मे 3 कांस्य पदक प्राप्त किये, जूनियर वर्ग टीम चेम्पियनशिप राजस्थान ने प्राप्त की जिसमे रोहिणी डामोर सोनल डिंडोर, हिमांशी कोटेड, पायल डिंडोर टीम चेम्पियनशिप मे प्रथम स्थान प्राप्त कर शिल्ड प्राप्त की। श्री शंकर पटेल प्रांत सह मंत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम हिम्मतसिंह सारंगदेवोत पूर्व अखिल भारतीय सह खेल प्रमुख, श्री जगदीश प्रसाद जोशी प्रांतीय उपाध्यक्ष, जगदीश कुलमी प्रदेश संगठन मंत्री, हररतन डामोर प्रदेश सह संगठन मंत्री, उदयलाल सुथार प्रांतीय खेल प्रमुख के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!