फतहनगर । पदोन्नति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) उदयपुर के पद पर लोकेश भारती के शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद आज सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने स्वागत किया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने गोवर्धन विलास कार्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी को तिलक लगा, उपरना ओडा , मोठड़ा धारण करवा कर अभिनंदन किया । इससे पूर्व शिष्टाचार मुलाकात के दौरान जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अपना अपना परिचय जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत,जिला मंत्री वगतलाल शर्मा, संयुक्त जिला मंत्री डॉ हेमंत मेनारिया, कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ,उपाध्यक्ष शैलेश कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया,गिरवा उपशाखा अध्यक्ष करण सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह पवार, पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश मेनारिया, महिला मंत्री कौशल्या सोलंकी, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राठौड़, कार्यकारिणी सदस्य संजय पंड्या, कुंदन तेली आदि मौजूद रहे.
एक पेड़ मां के नाम के तहत किया वृक्षारोपण
फतहनगर. आज वार्ड 12 धुनी फतेहनगर पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर चल रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत धुनी बावजी के पास प्रस्तावित नव निर्मित हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया उपस्थित रहे व भामाशाह भगवान माली की तरफ से 100 पेड़ दिए गए. नगर पालिका द्वारा 151 पौधे दिए। इस अवसर पर नगर पालिका फतहनगर सनवाड वार्ड 12 पार्षद सोहनलाल खटीक पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापत, पूर्व पार्षद ललित वैष्णव एवम वार्ड वासी कैलाश खटीक ,प्रहलाद वैष्णव ,मांगीलाल खटीक, केशव सिंह ,लोकेश खींची ,रोहित खींची, मिथुन सालवी आदि उपस्थित रहे तथा नरेगा श्रमिक मुखिया सुमन यादव व टीम उपस्थित रही ।
और नवीन प्रस्तावित हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण नगरपालिका उपाध्यक्ष द्वारा किया गया ।