राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27-28 को

उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में होगी परीक्षा, प्रशासन ने की तैयारियां      
उदयपुर, 22 फरवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को होगा। उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने परीक्षा के सुचारू आयोजन को लेकर विभिन्न प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये। साथ ही परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से आयोजित कराने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव की बैठक 23 को
उदयपुर, 22 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं राजस्व व उपनिवेशन मंत्री श्री हेमंत मीणा तथा प्रभारी सचिव टी.रविकांत रविवार को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव जिला परिषद सभागार में राज्य बजट 2025-26 में उदयपुर जिले से जुड़ी घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। साथ ही दोपहर 1.30 बजे जिला परिषद सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!