-जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
-जिला कलक्टर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
डूंगरपुर, 27 सितम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024 डूंगरपुर जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को आयोजित की गई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने दशहरा मैदान के पास स्थित विद्यानिकेतन विद्यालय एवं राजकीय रघुनंदन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा केंद्राधिक्षकों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 27 सितंबर, शुक्रवार को जिले के 29 परीक्षा केंद्र पर दो चरणों में परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण प्रातः 9 बजे से 12ः00 तक में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 10344 में से 9863 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार द्वितीय चरण दोपहर 3ः00 से सायं 6ः00 तक में 10344 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 9993 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 351 अनुपस्थित रहे। प्रथम चरण में 95.35 उपस्थित प्रतिशत तथा द्वितीय चरण में 96.61 उपस्थित प्रतिशत रहा।
जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि कुल 29 परीक्षा केंद्र जिसमें 15 राजकीय परीक्षा केंद्र 14 निजी परीक्षा केंद्र सम्मिलित थे, पर परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार 28 सितंबर 2024 को भी 29 परीक्षा केंद्र पर दोनों चरणों में परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए समय पर पहुंचने की अपील की है।