उदयपुर . राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व द्वारा गांधीवादी तरीके से आंदोलन के आह्वान के क्रम में नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर के जिला अध्यक्ष प्रवीण चरपोटा व राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष हितेश लबाना के संयुक्त नेतृत्व में करीब 50 से ज्यादा नर्सेज 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची । 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया गया । मीडिया प्रभारी प्रफुल गांधी ने बताया कि ज्ञापन में लम्बे समय से संविदा सेवा से नियमित हुए नर्सेज की संविदा सेवा को नियमित सेवाकाल में जोड़ते हुए नोशनल लाभ देने, नर्सिंग संवर्ग के लिए पृथक से नर्सिंग निदेशालय स्थापित करवाने, जोधपुर एम्स की तुलना में राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत नर्सेज का वेतनमान करीब 18000 से 20000 हजार रूपए कम हैं । नर्सेज को एम्स के बराबर वेतनमान करवाने, समान काम समान वेतन की तर्ज पर एनएचएम, प्लेसमेंट एजेंसी, 104 व 108 में कार्यरत संविदा नर्सेज का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर 37800 प्रतिमाह करवाकर ठेका प्रथा पूरी तरह प्रतिबंद्धित किए जाने की मांग की हैं । इसी तरह नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार देने, नर्सेज की नियमितभर्ती प्रक्रिया अतिशिघ्र पूर्ण करवाने, नियमानुसार समयबद्ध पदोन्नती करवाने, कोविड 19 में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित करवाने, राजकीय सेवा में रहते हुए बिना वेतन कटौती के उच्च शिक्षा के लिए अनुमती देने, नर्सेज की शिकायत के निस्तारण के लिए गठित कमेटी में चिकित्सकों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए कमेटी में नर्सिंग अधिक्षक, सीनियर नर्सिंग आफिसर, नर्सिंग ट्यूटर को रखे जाने एवं जोधपुर एम्स के तर्ज पर ड्रेस कोड लागू किया जाए की मांग दोहराई हैं । इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में सत्यवीर सिंह तंवर, अमीन खान, नारायण सिंह राठौड़, पंकज जैन, लोकेश अहारी, प्रमोद भाटी, सी. पी. सिसोदिया, के के गुप्ता, गुलाब नबी, ललित पारगी, मनीष भणात, विकास लट्ठा, प्रकाश सालवी, मुकेश डामोर, अजय खराड़ी, नीलम, कंचन जाट व अन्य उपस्थित थे ।
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर का किया स्वागत
उदयपुर . राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नर्सेज की समस्या बताकर समाधान की मांग की गई ।