प्रतापगढ़, 24 दिसम्बर। राजस्थान सरकार ने विगत चार वर्षों में अपनी जन्कल्यान्कारी योजनाओं व फ्लैगशिप कार्यक्रम के माध्यम से गाँव, गरीब व कमजोर वर्ग के उत्थान का प्रयास कर सुशासन की प्रतिबद्धता को निभाया है। यह उदगार विधायक प्रतापगढ़ रामलाल मीणा ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि विगत चार वर्षों में सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले में अनेक विकासात्मत्क कार्यों के माध्यम से विकास को नई गति प्रदान की गयी है। उन्होंने सरकार की योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, देवनारायण एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, आईएम शक्ति उड़ान योजना, पेंशन योजनाओं द्वारा आमजन को मिले संबलन के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं से गरीबों एवं वंचितों को मुख्यधारा में जोड़ने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। विधायक मीणा ने विगत चार वर्षों में प्रतापगढ़ में सडको के निर्माण, जाखम बाँध से प्रतापगढ़ जिले को पानी की उपलब्धता, जीएसएस की क्षमता दोगुनी कर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, जिले में कृषि सहित बालिका व अन्य महाविद्यालयों के द्वारा शैक्षिक विकास सहित अन्य उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा की विगत चार वर्षों में जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हुए है।इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रतापगढ़-मदसौर, प्रतापगढ़-पिपलौदा, प्रतापगढ़-धरियावाद के निर्माण कार्य, जिले में नौ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने, क्रिटिकल वार्ड के लिए जिले को चिन्हित करने तथा कोरोना काल की चुनौतियों के दौरान भी चिकित्सा की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक मीणा ने राज्य सरकार के द्वारा कृषकों के ऋण माफ़ करने व मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के माध्यम से किसानो को आर्थिक संबलन प्रदान करने के लिए कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख इंद्रा मीणा ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों तथा राज्य सरकार द्वारा जिले के विकास के लिए दी गयी सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
चिरंजीवी योजना का लोकहित में हों व्यापक प्रसार:
जिला स्तरीय आयोजन में शासन सचिव पंचायती राज विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लोकहित में व्यापक प्रसार करें, उन्होंने चिकित्सा विभाग को ऐसे पेम्पलेट तैयार करने को कहा जिसमे चिरंजीवी योजना के तहत जिले तथा आस-पास के बड़े निजी चिकित्सालयों एवं प्रदेश के ऐसे बड़े चिकित्सालय जहा ह्रदय, कैंसर,लीवर आदि का इलाज संभव है, को सूचीबद्ध कर उनके आगे चिकित्सालयों के दूरभाष नंबर तथा वहाँ उपलब्ध पैकेज की पूर्ण जानकारी हों का वितरण करावें जिससे सरकार की मंशानुरूप इस योजना पूरी जानकारी हर पात्र को उपलब्ध हों सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रतापगढ़ जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक कृषको को लाभान्वित करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारियों व कार्मिको को सरकार की मंशानुरूप जन्कल्यान्कारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचा कर लाभान्वित करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतापगढ़ रामलाल मीणा, जिला प्रमुख इंद्रा मीणा, जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक, सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम चन्द्र बैरवा, लता शर्मा व समस्त प्रधान, सरपंच, तथा ब्लॉक पदाधिकारी बतौर अतिथि मंचासीन रहे।
इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर परंपरागत तरीके से तिलक, साफा, एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक तथा आभार प्रदर्शन सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुधीर वोहरा द्वारा किया गया।
जिला विकास दर्शन पुस्तिका का हुआ विमोचन
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले में हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों को लेकर तैयार की गयी जिला विकास दर्शन पुस्तिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया ।
प्रदर्शनी की हुई सराहना:
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशन में डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा लगाये गये स्टॉल में विकासात्मक कार्यों, उपलब्धियों का अवलोकन किया व जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की।
यह हुए लाभान्वित :
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा देवनारायण छात्र स्कूटी योजना तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी वितरित कर लाभान्वित किया। इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 45 महिलाओं को 83,91,000 का ऋण प्रदान कर लाभान्वित किया गया।