उदयपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद से चित्तौड़गढ़ तथा अहमदाबाद से कोटा के बीच शीघ्र ही ट्रैन चलाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने उपरोक्त निर्देश मंगलवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी द्वारा मुलाकात के दौरान अहमदाबाद से चित्तौड़गढ़ तथा अहमदाबाद से कोटा के लिए ट्रेन को शीघ्र चलाए जाने का आग्रह करने पर दिए। सांसद जोशी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होनें आने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने गोयल से चित्तौड़ सहित मेवाड़ के लिए औद्योगिक विकास व उद्योगों से संबंधित अब तक केंद्र सरकार द्वारा कराए गए कार्यों व वर्तमान की विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में तथा रेलवे में मंत्री रहते शुरू किए गए रेल प्रोजेक्टों की वर्तमान प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। सांसद जोशी ने दिल्ली में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंटकर सहकारिता मंत्रालय से संबंधित कार्यों व उसकी प्रगति के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर चित्तौड़गढ़ आने का निमंत्रण दिया।