उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी खंगाल रहे दस्तावेज
उदयपुर, 03 जनवरी(ब्यूरो):। आयकर विभाग द्वारा बुधवार को उदयपुर में बड़ी छापेमार कार्रवाई जारी है। यहां दो बड़े होटल समूहों और वेडिंग इवेंट कम्पनी से जुड़े कारोबारियों के उदयपुर स्थित 27 और 4 अन्य ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी इन ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगालने में जुटे हैं।
सूत्रों के अनुसार छापेमारी में आयकर विभाग के आला अधिकारी कारोबार से संबंधित रिकॉर्ड और लेनदेन की जांच में जुटे हैं। साथ ही आय से अधिक सम्पत्ति के बारे में जांच की जा रही है। साथ ही इन ठिकानों पर पुलिस की टीम सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से होटल कारोबारी तथा वेडिंग इवेंट कंपनी के कारोबारी के खिलाफ अनियमितताओं का इनपुट विभाग को मिल रहा था। जिसके बाद आयकर अधिकारियों ने होटल रेडिशन ब्लू तथा होटल फतेह के अलावा रॉकवुड समूह के उदयपुर स्थित 27 तथा अन्य चार ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की। अन्य चार स्थानों में कोलकाता तथा मुम्बई के 2—2ठिकाने शामिल हैं। आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयकर विभाग की जांच में बड़ी अघोषित आय के राज के अलावा बेनामी संपत्तियों के खुलासा होने की भ्ज्ञी संभावना है। बताया गया कि दो सौ से अधिक आयकर अधिकारी एवं कर्मचारी इस छापेमारी में जुटे हैं।
दो बड़े होटल समूह तथा वेडिंग इवेंट कंपनी के 31 ठिकानों पर छापे
