जिला स्तरीय अन्डर-17 व 19 खेलकूद वालीबॉल प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि. पारेई रहा विजेता

उदयपुर। सलूम्बर जिले की जिला स्तरीय अन्डर-17 व 19 वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में सराड़ा तहसील का राज.उ.प्रा.वि. पारेई विजेता रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति त्रिवेदी व शारीरिक शिक्षक जहीर मोहम्मद ने बताया कि रा.उ.मा.वि.पारेई के 5 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है। विद्यालय के छात्र करण मीणा,जितेन्द्र कुमार मीणा व संदीप कुमार मीणा चयन राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ है। अन्डर-17 वर्ग में सुभाष खराड़ी,कैलाश कुमार कालबेलिया का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है।ये सभी छात्र रींगस में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दोनों विजेता दलों का स्वागत विद्यालय परिवार व एसडीएमसी द्वारा धूमधाम से किया गया।।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!