बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

बाल वाहिनी नियमों की अवेहलना करने वाले वाहनों के विरूद्व 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा जांच अभियान

भीलवाडा, 24 जुलाई। बालवाहिनी समिति की त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह की अध्यक्षता मे पुलिस अधीक्षक सभागार मे आयोजित हुई। बैठक मे जिला परिवहन अधिकारी एवं सदस्य सचिव बालवाहिनी समिति गौरव यादव ने बैठक मे आगस्तुकों सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बाल वाहिनी योजना अन्तर्गत विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के बारे मे पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी साथ ही गत बैठक मे लिये गये निर्णयों की अनुपालना के संबंध मे चर्चा की। सहायक अभियंता नगर विकास न्यास द्वारा शहर की मुख्य स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर लगाये जाने एवं साईनेज बोर्ड इत्यादि के बारे मे अध्यक्ष को अवगत करवाया। बजट घोषण 2023 मे बालवाहिनी वाहनों मे सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाना अनिवार्य किया गया है जिसके संबंध मे अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों से पालना सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्राइवेट केब, ऑटो एवं वेन से बच्चों को लाने एवं ले जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड संधारण हेतु निजी स्कूल प्रबन्धकों को पाबन्द किया साथ ही वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिये।

अति0 पुलिस अधीक्षक  द्वारा डीईओं को निर्देशित किया कि स्कूल प्रबंधन किसी भी बच्चों को बिना लाईसेंस विधालय परिसर मे पार्क ना करने दे। अन्यथा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के नाम चालान बनाने की कार्यवाही की जायेगी। अध्यक्ष द्वारा आगामी 15 अगस्त को जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु बेस्ट बाल वाहिनी स्कूल एवं मोस्ट सेफ स्कूल के नाम चयनित कर भिजवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किये।

जिला परिवहन अधिकारी ने बच्चों के सुरक्षित परिवहन की गंभीरता मानते हुए इसकी प्रथम जिम्मेदारी अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंन्धन की निर्धारित की गई है। तथा बाल वाहिनी नियमों की अवेहलना करने वाले वाहनों के विरूद्व 01 अगस्त से 15 अगस्त तक जॉच अभियान/कार्यशाला चलाये जाने हेतु बताया।

बैठक मे सीओ यातायात श्रीमती राज कंवर, अधीक्षण अभियंता पीआर मीणा, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास अरविन्द व्यास, सहायक अभियन्ता नगर परिषद पुष्पेन्द्र बैरागी, अधीशाषी अभियन्ता सा0नि0 विभाग नरेन्द्र चौधरी, एडीईओ विकास जोशी, विवेक सिरोठा प0नि0, सहायक लेखाधिकारी सत्यनारायण बलाई, शान्ति लाल जैन कॉर्डिनेटर निजी स्कूल, निर्मल मेहता, जगदीश शर्मा एवं शहर के मुख्य विधालयों के प्रतिनिधीगण उपस्थित रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!