जिला कलक्टर ने जारी किया जॉब फेयर के लिए क्यूआर कोड
17 मार्च को डूंगरपुर में “कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मेला“
डंूगरपुर, 10 मार्च/श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर में 17 मार्च को आयोजित होने जा रहे एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मेला जिले के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है। इसके लिए युवाओं को अपने मोबाइल से सिर्फ एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और इस तरह वे रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के पश्चात ही रोजगार आशार्थी मेले में भाग ले सकेंगे।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने शुक्रवार को रोजगार मेले के लिए क्यूआर कोड जारी करते हुए अधिक से अधिक युवाओं से रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की है। जिला कलक्टर ने रोजगार मेले की तैयारी बैठक में जिले के राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, कॉलेज, पंचायत कार्यालय, ई-मित्र केन्द्रों तक एवं सोशल मीडिया आदि के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाने एवं पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।
कई बड़ी कंपनियां होंगी शामिल:-
जिला रोजगार अधिकारी हितेश जोशी ने बताया कि रोजगार मेले में 30 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी, जिनमें कई नामचीन कंपनियां भी शामिल हैं। ये कंपनियां दसवीं पास से लेकर एमबीए, एमटेक, एसएससी सहित विभिन्न उच्च स्तरीय योग्यता धारियों तक के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। क्यूआर कोड को स्कैन कर नियोक्ता कम्पनी एवं रोजगार आशार्थी पृथक-पृथक आवेदन हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। उक्त पंजीकरण के पश्चात मेले में भाग ले सकते है।
आधार सीडिंग प्रत्येक बूथों पर विशेष शिविर आज
डंूगरपुर, 10 मार्च/मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोडने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह के का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार अनिल पण्ड्या ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 23 में संशोधन द्वारा स्पस्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि मतदाताओं के आधार संग्रह का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना मतदाता सूची में प्रविष्टियों में प्रमाणिकरण और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण या एक से अधिक बार उसी निर्वाचन क्षेत्र में पहचान करना है, जिससे साफ सुथरी एवं त्रृटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके तथा मतदाताओं के नाम एवं पते में त्रृटियों की संम्भावना नही रहे। इस कार्य हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्र 6 बी में आधार संक्लन का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में जिला डूंगरपुर आधार 6 बी में 9 मार्च तक कुल मतदाता 10 लाख 39 हजार 214 थे जिसमें से 8 लाख 87 हजार 502 का आधार सत्यापन हो चुका है जो की 85.40 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिले में कुल चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसमें डूंगरपुर विधानसभा का प्रतिशत 77.84 आसपुर का 88.79 सागवाडा का 85.38 एवं चौरासी का 89.72 प्रतिशत कार्य अभी तक पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले में मतदाता सूची के विवरण को जोडने और प्रमाणिकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार संग्रह के कार्य में गति लाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सुपरवाइजर्स एवं बीएलओ को उक्त प्रक्रिया को नियत तिथि 31 मार्च से पूर्व शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने निर्देशित करते हुए विशेष शिविर का आयोजन 11 मार्च शनिवार को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ उपस्थित रहकर कार्य सम्पन्न करायेगें तथा मतदाता स्वंय भी वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से भी आधार प्रमाणीकरण कार्य किया जा सकता हैं। इस कार्यक्रम को आवश्यक रूप से 31 मार्च तक पूर्ण किये जाने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर के द्वारा दिये गये है।
लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर 60 फीसदी छूट, 31 मार्च अंतिम तिथि
डंूगरपुर, 10 मार्च/प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अनुसार नगरपरिषद के द्वारा विक्रय शुदा भूखण्डों की बकाया लीज राशि एक मुश्त 10 वर्षीय जमा कराने पर बकाया लीज राशि में 60 प्रतिशत की छूट एवं ब्याज एवं पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट देते हुए भूखण्डों का फ्री-होल्ड पट्टा देने का प्रावधान किया है।
नगरपरिषद आयुक्त डंूगरपुर दुर्गेश रावल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छूट लेने की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है। अधिक से अधिक भूखण्डों के क्रेतागण इस अवसर का लाभ उठाएं।