उदयपुर। पर्पल पानी टीम संस्था अपने उस मिशन में लगी हुई जिसमें वर्ष 2034 तक भारत को कैंयर मुक्त बनाया जा सकें।
संस्था के सदस्य क्षारीय आयनित पानी के बारें में जागरूकता पैदा करने के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बता रहे कि क्षारीय आयनित पानी कैंसर, गठिया, कोलेस्ट्राल, गठिया, मोटापा, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों की रोकथाम में कैसे फायदेमंद है। संस्था के संस्थापक नरेश शहरी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव रखनंे वाले सदस्यों ने बताया कि उन्होंने पूरे भारत में हजारों परिवारों के स्वास्थ्य में बदलाव लाये है।
मोइज़ अली अमर (मंत्री) के नेतृत्व में उदयपुर टीम में ताहेर अली कांकरोलीवाला, धीरज भानावत अन्य सदस्य शामिल हैं। पर्पल पानी टीम ने 2034 तक भारत को कैंसर मुक्त बनाने का मिशन शुरू किया है। पर्पल पानी भारत की 60 प्रतिशत बिक्री के साथ भारत की सबसे बड़ी टीम है। पर्पल पानी टीम ने मशहूर हस्तियों, डेवलपर्स, उद्योगपतियों, उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य उत्साही लोगों को इसका उत्पाद उपलब्ध कराया है।
पर्पल पानी टीम ने एक निजी होटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य पर अल्कलाइज्ड आयोनाइज्ड पानी के लाभों के बारें में बताया।
प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का स्वास्थ्य के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित जल विशेषज्ञ नरेश शहरी ने जवाब दे कर उन्हें संतुष्ट किया। सेमिनार की मुख्य अतिथि अर्चना अगरबत्ती की निदेशक नेहा पालीवाल थीं। उन्होंने प्रतिभागियों को विशेष रूप से क्षारीय, एंटीऑक्सीडेंट, सूक्ष्म क्लस्टरिंग और हाइड्रोजन रिच वैज्ञानिक गुणों वाले सर्वाेत्तम पानी का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर करेंसीमैन विनय भानावत भी मौजूद थे।
2034 तक भारत को कैंसर मुक्त बनानंे के मिशन पर लगी पर्पल पानी टीम
