पंजाब के राज्यपाल कटारिया आज उदयपुर में

उदयपुर, 27 सितंबर। पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया शनिवार 28 सितंबर को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कटारिया शनिवार की सुबह 11ः20 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री कटारिया उदयपुर में एक स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होकर पुनः इसी दिन अपराह्न 3ः20 बजे वायुयान से प्रस्थान कर जाएंगे।

राज्यसभा सांसद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के स्थायी सदस्य मनोनीत
उदयपुर, 27 सितंबर। राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की विभागीय संबंधित स्थायी समिति वर्ष 2024-25 हेतु सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। गुरुवार को राज्यसभा सचिवालय ने विभिन्न विभागीय समितियों हेतु वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों की घोषणा की।

1 अक्टूबर से बदलेगा पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय का ओपीडी समय
  उदयपुर, 27 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के बहिरंग विभाग (ओपीडी) में रोगियों के देखने का समय 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। वही रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन समय प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा। यह जानकारी पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय अधीक्षक सुशीला खोईवाल ने दी।

रोगियों के चेहरों पर सुकून और ख़ुशी देखकर हमारे प्रयास की सार्थकता झलकती है-डॉ औदिच्य
पंचकर्म शिविर से रोगियों को मिली दर्द से राहत

उदयपुर 27 सितंबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आमजन व घर-घर तक आयुर्वेद का लाभ पहुचे इसके उद्देश्य से आयोजित इन शिविरों में रोगियों के चेहरों पर सुकून और ख़ुशी देखकर हमारे प्रयास की सार्थकता झलकती है। इस शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती,, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन,बस्तिकर्म, नस्य कर्म रक्तमोक्षण  एवं आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति पंचकर्म के द्वारा कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ ज्योति सिंह देवल, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ  नितिन सेजु, कम्पाउण्डर लक्ष्मीलाल अहारी,कंचन डामोर, हेमंत पालीवाल, नर्स इंदिरा डामोर, अंजना बारोट, रुक्मणि गायरी, भगवती लाल लोधा, गरिमा मीणा परिचारक गजेन्द्र कुमार आमेटा, निर्भयसिंह भाटी ने अपनी सेवाएं दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!