पल्स पोलियो के तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत

प्रभारी मंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
उदयपुर, 25 जून। जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने रविवार को उदयपुर जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 14 में छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया साथ ही संस्थान का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को सराहा। मंत्री ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि अभियान से कोई भी बच्चा वंचित न रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा,  गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा, समाजसेवी विवेक कटारा, पंकज शर्मा, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक जेड.ए.काजी, सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया, आरसीएचओ अशोक आदित्य, डब्ल्यूएचओ के डॉ. अक्षय व्यास, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.रानी अहारी, यूपीएमवैभव सरोहा उपस्थित थे।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और एनक्यूएएस के लिए भारत सरकार की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी दी। गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की सराहना करते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रवासियों को अच्छी सेवा दे रहा है हम चाहते हैं इसे सेटेलाइट का दर्जा दिया जाए इसके लिए कलेक्टर साहब ने और सीएमएचओ नेभी समर्थन किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रानी अहारी ने सभी का धन्यवाद किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!