प्रस्तावित सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव

जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को दिया प्रशिक्षण
उदयपुर, 19 सितंबर। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अनुभाग की ओर से प्रशिक्षण एवं बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में उपचुनाव के सफल संपादन के लिए नियुक्त जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने सभी मास्टर ट्रेनर को अपने पूर्व चुनावी अनुभवों के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करवाने, गुप डिसक्शन के माध्यम से मतदान दलों को प्रशिक्षण देने एवं निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा ने ईवीएम का सैंद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रक्रिया प्रशिक्षण दिया और मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित निर्धारित प्रपत्रों की पूर्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!