आकांक्षी ब्लॉक के तहत भीम में कार्यक्रम आयोजित

राजसमंद, 8 अक्टूबर। आकांक्षी ब्लॉक के तहत भीम ब्लॉक में पंचायत समिति सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 संकेतकों को 100 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना था जिसमे जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक 4 संकेतकों में 100 प्रतिशत तथा 2 संकेतकों में 90 प्रतिशत अर्जित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गयी। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सैनी द्वारा एएनसी पंजीकरण, डायबिटीज एवं हायपरटेंशन स्क्रीनिंग संकेतकों के लक्ष्य अर्जित करने के लिए किये गए प्रयासों के बारे में बताया तथा कृषि अधिकारी तुलवीर द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड को जनरेट करने में आई समस्यायों और निराकरण के बारे में अवगत करवाया द्य सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल जी द्वारा 6 संकेतकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा। फेलो दीपक शर्मा द्वारा आशान्वित ब्लाक कार्यक्रम से संबंधित सभी संकेतों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं राजीविका के बेस्ट फ्रटलाइन वर्कस और अधिकारियो को इन 3 माह में बेहतर कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में मंच संचालन पूरण लाल रामावत ने किया। समापन समारोह में किशन लाल भाटी ब्लाक समन्वय, छेला कँवर महिला एवं बाल विकास विभाग] सोनिया धाकड़ NRLM] सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, ANM, कृषि पर्यवेक्षक एवं स्वयम सहायता समूह की महिलाये उपस्थित थी। अंत में उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान द्वारा अपने क्षेत्र के लोकल प्रोडक्ट के बारे में मार्केटिंग हेतु सभी स्वयं सहायता समूह एवं अधिकारियों को जागरूक किया द्य महिलाओं को रोजगार मेलो में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कार्यक्रम में लगवाई गयी विभिन्न स्टाल का भ्रमण कर उन उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!