जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर सरपंच व वार्ड पंच के उपचुनाव का कार्यक्रम

भीलवाड़ा 10 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पंचायती राज संस्थाओं में दिनांक 31 जनवरी 2023 तक रिक्त हुए पदों सरपंच व वार्ड पंच के लिए उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) डॉ राजेश गोयल ने बताया कि जिले की बदनोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बदनोर में, बिजोलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिजोलिया खुर्द में तथा मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काछोला में सरपंच का चुनाव होगा।

सहाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांगणी के वार्ड संख्या दो, गणेशपुरा के वार्ड संख्या 6 तथा ग्राम पंचायत उल्लई के वार्ड संख्या 9 में वार्ड पंच का चुनाव होगा। रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नाथडियास के वार्ड संख्या 8, करेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेमाली के वार्ड संख्या 3, बिजोलिया पंचायत समिति की आरोली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 14, मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दौलपुरा के वार्ड संख्या 1, कोटडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनगढ़ के वार्ड संख्या 4, शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रहड़ के वार्ड संख्या 9, मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बावलास के वार्ड संख्या 10 तथा ग्राम पंचायत नीम का खेड़ा के वार्ड संख्या 5 में वार्ड पंच का चुनाव होगा।

सरपंच एवं पंच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 अप्रैल सोमवार को निर्वाचन लोक सूचना जारी की जाएगी। 30 अप्रैल 2023 रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, 1 मई 2023 सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, एक मई 2023 सोमवार को अपरान्ह 3ः00 बजे तक नाम वापसी की जाएगी, 1 मई 2023 सोमवार को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा, 7 मई 2023 रविवार को प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मतदान होगा, 7 मई 2023 रविवार को पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!