कल से उदयपुर विश्वास यात्रा निकालेंगे-प्रोफेसर गौरव वल्लभ 

उदयपुर। उदयपुर शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ 29 दिसम्बर शुक्रवार से उदयपुर में निकालेंगे उदयपुर विश्वास यात्रा। प्रोफेसर वल्लभ ने प्रेस वार्ता कर कहा की यात्रा का उद्देश्य केवल भीड जुटाना नहीं बल्कि वार्डों में आ रही समस्या की जानकारी प्राप्त कर उस समस्या का निदान कराना है।

उन्होंने कहा कि कल से रोजाना हर वार्ड में जाकर आमजन से उनकी समस्या के बारे में जानकारी लेंगे। आमजन द्वारा बताई गई हर समस्या को जनप्रतिनिध के सममुख रख उनकी हर समस्या का ठोस निस्तारण हो उसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा की चिल्लाने या हो हल्ला करने से काम नही होते काम धरातल पर जाने से होता है। यह यात्रा दो से तीन महीने तक चलेगी जो हर वार्ड में जाएगी और शहर के विकास के हित के मुद्दो को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उदुयपर के विकास का सपना पूरा होगा। कांग्रेस के 139 वें राष्ट्रीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर उदयपुर व प्रदेशवासियो को प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने दी बधाईयां।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!