प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कॉलेजों में राजनीति करने वाले सभी विंग के साथ की बैठक

उदयपुर. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने मंगलवार को विज्ञान समिति में एक अहम बैठक का आयोजन किया  जिसमें एनएसयूआइ, यूथ कांग्रेस के वर्तमान के साथ ही पूर्व व भूतपूर्व सभी पदाधिकारी समिल्लित हुए. बैठक में वल्लभ ने युवाओं को लेकर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रहने वाली है. उदयपुर को इंडस्ट्री, एजुकेशन व फार्मा हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं, ताकि युवाओं को रोजगार करने के लिए दूसरे शहरों के साथ ही राज्यों में पलायन नहीं करना पड़े. उदयपुर के टूरिज्म के विकसित होने पर लाखों लोगों को उदयपुर में ही रोजगार मिलने से उनका जीवन स्तर सुधरेगा. इस कार्य के लिए युवाओं से चुनाव में अपने पक्ष में वोट करने की भी अपील की.
भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उदयपुर में 20 वर्षों से भाजपा के विधायक रहे, नगरनिगम में भी भाजपा का कब्जा रहा, लेकिन जनहित में कोई कार्य नहीं हुए. अगर कोई लोक कल्याणकारी कार्य हुए भी तो वह राजस्थान की कांग्रेस सरकार की देन है. इस अवसर पर सभी युवाओं ने कांग्रेस के पक्ष में ना सिर्फ वोट करने का बल्कि जी-जान से चुनाव में मदद करने का संकल्प लिया. वहीं, प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने मंगलवार को सेक्टर 3, में भोपा मंगरी आजाद चौक के पास जहां एक जनसभा को संबोधित किया वहीं एसडीएम स्कूल में भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 6 का भी दौरा किया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, नेता व स्थानीय लोग शामिल थे. मंगलवार को सुखाड़िया सर्किल स्थित प्रधान कार्यालय में बूथ कमेटी की एक बैठक की. जिसमें सभी बूथ पर पांच यूथ को तैनात करने की रणनीति तैयार की गयी. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के साथ ही एनएसयूआइ, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, इंटक समेत कांग्रेस के सभी विंग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का निर्णय लिया.
—-

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!