पुरातन ज्ञान, विरासत, संस्कार और संस्कृति को सहेजना होगा – प्रो. सारंगदेवोत

 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
1500 से अधिक विद्यार्थियों ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दे देश भक्ति दिया संदेश

उदयपुर 27 जनवरी / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से 74वाॅ गणतंत्र दिवस प्रतापनगर स्थित खेल मैदान पर केन्द्रीय स्तर पर मनाया गया। रजिस्ट्रार डाॅ. हेमशंकर दाधीच ने बताया कि समारोह के अतिथि प्रमुख अतिथि ले. जनरल एन.के. सिंह राठौड़, प्रमुख अतिथि कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.़एस. सारंगदेवोत, प्रो. जीएम मेहता ने झण्डारोहरण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय गणतंत्र आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है बीते 73 वर्षो में हमने अनेक क्षेत्रों में उपलब्धिा हासिल की है लेकिन अभी भी ऐसे कई लक्ष्य है जो अभी बहुत दूर है। उन्होने कहा कि हमें कभी नही भूलना चाहिए कि गणतांत्रिक व्यवस्था में बेहतर गण से ही बेहतर तंत्र का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी होने  के साथ  विश्व की प्राचीनतम जीवंत सभ्यताओं में से एक है। भारत सदैव सर्वोदय के भावों में विश्वास रखता है। देश के इन्हीं भावों को युवा राष्ट्र के युवाअेां को भी अपने भीतर बसाए रखना होगा क्योकि देश की उन्नति का जिम्मा हमारे युवाओं पर है। युवाओं को अपने पुरातन ज्ञान, विरासत, संस्कार और संस्कृति को सहेजना है और उसे नवीन रूप में प्रतिपादित करना है। हमें हमारी भाषा, जल, जमीन, जंगल के प्रति हमारे दायित्वों को भी निभाना होगा।
इस अवसर पर जनरल एनके सिंह ने व्यक्तित्व चरित्र, अनुशासन, आत्म विश्वास , समय पाबंदी का जीवन में महत्व को स्पष्ट करने के साथ परिवार, समाज, देश के प्रति निष्ठा की बात कही। उन्होने कहा कि देश की प्रगति पथ को रोशन करने की जिम्मेदारी भावी पीढी के मजबूत कंधों पर है।
कुल प्रमुख बीएल गुर्जर ने कहा कि पराधीनता के समय शिक्षा जैसा कार्य भी दण्डनीय अपराध था जब विद्यापीठ ने समाज के लिए शिक्षा दीक्षा का  कार्य शुरू किया।
आयोजन सचिव डाॅ. अमी राठौड़, स्पोट्स बोर्ड सचिव डाॅ. भवानीपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में एनसीसी केडेट्स, होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय, फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय, बीएड, एमएड, एसटीसी, ओसीडीसी, कन्या महाविद्यालय के 1500 से अधिक विद्यार्थियों मार्च पास्ट किया। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, राजस्थानी गानों  पर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ देश भक्ति समुतों का नुक्कड नाटक से प्रस्तुतिकरण कर देश भक्ति का संदेश दिया।
संचालन डाॅ. अमी राठौड, डाॅ.़ हरीश चैबीसा ने किया
समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई जिसमें लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, ओसीडीसी प्रथम, माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी कन्या महाविद्यालय प्रतापनगर द्वितिय, बीएबीएड, बीएससीबीएड तीसरे स्थान पर रही वही परेड में एनसीसी केडेट्स प्रथम , एलएमटीटी बैंण्ड, ओसीडीसी स्कूल द्वितिय, कन्या महाविद्यालय प्रतायपनगर की छात्रा तीसरे स्थान पर रहीं, सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारेाह में विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!