प्रो. गौरव वल्लभ ने किया मतदाताओं का आभार

उदयपुर। शनिवार को उदयपुर समेत राजस्थान में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ. उदयपुर शहर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लभ ने उदयपुर के सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर समेत पूरे राजस्थान के लोगों ने इस बार बंपर वोटिंग किया है, उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यह देश के लोकतंत्र के लिए सुखद संकेत हैं. इससे देश का लोकतंत्र मज़बूत होता है. प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों की टोली घरों से निकल कर मतदान केंद्रों की तरफ जा रही थी, वह सबसे खूबसूरत दृश्य था. साथ ही कहा कि लोगों के उत्साह ने इस बात को भी साबित किया कि वे अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को फिर से रिपीट कर राजस्थान के रिवाज को बदलने के लिए बंपर वोटिंग की. प्रो. गौरव वल्लभ ने उदयपुर के सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि उदयपुर शहर के मतदाताओं ने ये साबित कर दिया कि तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी तब उदयपुर से कांग्रेस की बड़े अंतर से जीत होगी. उन्होंने सभी जाति, धर्म, समुदाय, समाज के मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही युवाओं व महिलाओं को विशेष रूप से आभार प्रकट किया, कहा कि उनके पास लोगों का आभार जताने के लिए शब्द नहीं हैं. सभी ने भरपूर मेहनत कर उदयपुर के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दिया.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!