प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना जागरूकता शिविर 30 अगस्त को


-योजना के अंतर्गत 3 केवी के सोलर प्लांट पर अधिकतम 78 हजार रूपये सब्सिडी

भीलवाड़ा, 28 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम के भीलवाड़ा वृत्त कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना जागरूकता शिविर का आयोजन 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा।

सहा-अधीक्षण अभियंता (पवस) एम.एस. कसाना ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली उत्पादन को बढाने के लिए गैर पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना जारी की गयी है। योजना के अंतर्गत इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को अपने घरो की छतो पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने की घोषणा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत 3 केवी के सोलर प्लांट पर अधिकतम 78 हजार रूपये प्रति कनेक्शन तक की सब्सिडी दी जायेगी जो कि डीबीटी के तहत सीधे ही उपभोक्ताओं के खातों में जमा की जायेगी।

प्रधानमंत्री सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आमजन में जागरूकता लाने तथा जानकारी उपलब्ध कराने उद्देश्य से वृत्त स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भीलवाड़ा वृत्त के विद्युत् उपभोक्ता जो सोलर संयंत्र लगाने के इच्छुक हो, उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित किया जायेगा तथा योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!