राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

संभागीय आयुक्त, कलक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्य आयोजन स्थल, एट होम और सांस्कृतिक संध्या के लिए देखा स्थान
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
उदयपुर, 7 जनवरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और एसपी योगेश गोयल ने मंगलवार को मुख्य समारोह, एट होम और सांस्कृतिक संध्या के लिए प्रस्तावित स्थलों का दौरा कर जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीसी के माध्यम से हुई बैठक के पश्चात संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी, जिला कलक्टर श्री पोसवाल, एसपी श्री गोयल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर सहित अन्य अधिकारी गांधी ग्राउण्ड पहुंचे। यहां अधिकारियों ने माननीय राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन और बैठक व्यवस्था, मुख्य ध्वजारोहण स्थल, आमजन के आगमन और बैठक व्यवस्था, मार्चपास्ट, पीटी, सांस्कृतिक प्रस्तुति आदि के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात अधिकारियों की टीम सहेलियों की बाड़ी पहुंची। वहां 25 जनवरी की शाम 4 बजे प्रस्तावित एट होम कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल, मंच, बैण्ड व्यवस्था स्थल आदि का जायजा लिया। वहां से टीम फतहसागर की पाल पर पहुंची। वहां 25 जनवरी की शाम 6 बजे प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या और प्रदर्शनी के लिए स्थल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से चर्चा की। सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने को लेकर सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!